बेकनहम में चल रहे इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच के दूसरे दिन सरफराज खान ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए मुख्य भारतीय टेस्ट टीम के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ा। 27 वर्षीय बल्लेबाज ने महज 76 गेंदों में 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि जसप्रीत बुमराह के लिए यह दिन फीका रहा और वे 7 ओवर में एक भी विकेट नहीं ले सके। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ए का स्कोर 299/6 था, जिसमें ईशान किशन 45 रन और शार्दुल ठाकुर 19 रन पर नाबाद हैं। दिन का सबसे बड़ा आकर्षण सरफराज का तूफानी शतक रहा, जिसमें 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे। अन्य खिलाड़ियों को बल्लेबाजी का मौका देने के लिए उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया। इंग्लिश परिस्थितियों में सरफराज का यह प्रदर्शन उनकी प्रतिभा को मजबूती प्रदान करता है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में 92 रन बनाए थे। 20 जून से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सरफराज को टीम में जगह नहीं मिली है। ऋतुराज गायकवाड़ 2 गेंदों पर ही आउट हो गए
पारी की शुरुआत में, भारत ए ने ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट दो गेंदों पर खो दिया, जिन्हें मोहम्मद सिराज की गेंद पर ऋषभ पंत ने कैच किया। हालांकि, अभिमन्यु ईश्वरन ने 39 और साई सुदर्शन ने 38 रन बनाए। दोनों टेस्ट टीम का हिस्सा हैं । सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को दो-दो विकेट मिले
भारतीय गेंदबाजों में, सिराज (2/86) और प्रसिद्ध कृष्णा (2/41) ने उल्लेखनीय योगदान दिया, जबकि नितीश कुमार रेड्डी को एक विकेट मिला। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह प्रभाव नहीं छोड़ सके और 7 ओवर में 36 रन देकर विकेटविहीन रहे। अर्शदीप सिंह (12 ओवर में 0/52) भी कोई विकेट नहीं ले सके। पहले दिन भारत की बल्लेबाजी में कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़े, दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टेस्ट चुनौती से पहले अच्छी फॉर्म दिखाई। _________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... 34 साल में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना साउथ अफ्रीका:1 फाइनल, 12 सेमीफाइनल गंवाने के बाद इतिहास में दूसरा ही ICC टाइटल जीता साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने 'चोकर्स' का दाग आखिरकार हटाकर 'वर्ल्ड चैंपियन' का टैग हासिल कर लिया। हटाया भी कैसे, तीनों फॉर्मेट में 8 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 'होम ऑफ क्रिकेट' द लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल हराकर। कप्तान टेम्बा बावुमा, बैटर ऐडन मार्करम और पेसर कगिसो रबाडा ने ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखी। पूरी खबर