ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई इंडिया-ए विमेंस टीम ने लगातार दूसरा वनडे जीत लिया है। टीम ने रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने पहला वनडे 3 विकेट से जीता था। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए। जबाव में भारत ने एक बॉल शेष रहते 8 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत की ओर से यस्तिका भाटिया, राधा यादव और तनुजा कंवर ने अर्धशतक लगाए। एलिसा हीली ने 91 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिसा हीली ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। किम गर्थ ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। एला हेवर्ड ने 28 और राहेल ट्रेनमैन ने 24 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से मिन्नू मणि सबसे सफल बॉलर रहीं। उन्होंने 3 विकेट लिए। साइमा ठाकोर ने 2 विकेट झटके। टिटास साधु, तनुजा कंवर, प्रेमा रावत और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। भारत की ओर से तीन अर्धशतक लगे
भारत की ओर से यास्तिका भाटिया ने 71 बॉल पर 66, राधा यादव ने 78 बॉल पर 60 और तनुजा कंवर ने 57 बॉल पर 50 की पारी खेली। प्रेमा रावत ने नाबाद 32 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉर्जिया प्रेस्टविज, एमी एडगर और एला हेवर्ड ने 2-2 विकेट लिए। किम गर्थ को एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज जीती
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया-ए ने 3-0 से टी-20 सीरीज अपने नाम की थी। टीम ने पहला मैच 13 रन, दूसरा मैच 114 रन और तीसरा 4 रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के बाद 21 अगस्त से इकलौता अनऑफिशियल टेस्ट भी होगा। ---------------------------- स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... क्या भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना चाहिए?: दीजिए अपनी राय एशिया कप-2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है। UAE में 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का ऑफिशियल मेजबान भारत ही है, लेकिन मैच UAE में खेले जाएंगे। इस टी-20 टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 3 बार हो सकती है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूर्व क्रिकेटर्स की भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से भारत के एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने का विरोध हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर...