इंदौर में ट्रक ने राहगीरों को कुचला, 2 की मौत:VIDEO आया सामने; हादसे के दौरान ट्रक में लगी आग

Sep 15, 2025 - 22:00
 0
इंदौर में ट्रक ने राहगीरों को कुचला, 2 की मौत:VIDEO आया सामने; हादसे के दौरान ट्रक में लगी आग
इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा शहर के एयरपोर्ट रोड पर हुआ है। एसीपी अमित सिंह के अनुसार, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 लोग घायल हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि 7 से 8 लोगों की मौत हुई है। इधर, हादसे के दौरान ट्रक ( MP09 ZP 4069) में आग लग गई। पहले ये सूचना आई थी कि गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गई थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था, जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दो शवों को जिला अस्पताल लाया गया जिला अस्पताल में दो शवों को लाया गया है। इधर, एमवाय अस्पताल में डॉक्टर अलर्ट हैं। स्पेशल टीम तैनात की गई। इमरजेंसी वार्ड में बेड आरक्षित कर लिए गए हैं। ये लोग हुए घायल प्रत्यक्षदर्शी का दावा- ट्रक के ब्रेक फेल थे सुभाष सोनी नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल थे। ड्राइवर भी नशे में था। ट्रक के टायर में आग लगने लगी। उसके बाद ट्रक ने जितने लोगों को टक्कर मारी सभी नीचे गिरते चले गए। उसके बाद तीन लोग ट्रक के नीचे आ गए। करीब 7 से 8 लोगों की मौतें हुईं है। सुभाष ने बताया कि मेरे जीजा जी के दोनों पैर अलग हो गए हैं। एक पैर मेरे पांव के ऊपर आ गया था। गीतांजली अस्पताल में तीन को भर्ती कराया है। प्रदीप देवलिया नाम के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक विद्या पैलेस से गुजरते हुए लोगों को उड़ाता हुआ निकला। पहले उसने एक मैडम को उड़ाया और उसके बाद लाइन से कई लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। मौके की तस्वीरें देखिए - ट्रक ने सबसे पहले दो बाइक को टक्कर मारी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने सबसे पहले रामचन्द्र नगर चौराहे पर दो बाइक सवारों को टक्कर मारी। ये दोनों ही बाइक ट्रक में फंस गई। इसके बावजूद ट्रक की रफ्तार तेज रही। ट्रक में फंसी बाइक घिसटती चली गई। लोगों ने ड्राइवर को आवाज देकर ट्रक रोकने की कोशिश भी की। लेकिन ट्रक नहीं रुका। लोगों ने बताया कि बड़ा गणपति चौराहे से पहले ट्रक बेकाबू हो गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए और आग भी लग गई। रामचंद्र नगर चौराहे से बड़ा गणपति की दूरी करीब एक किलोमीटर है। बताया जा रहा है कि रामचन्द्र नगर चौराहे के दोनों तरफ पुलिस जवान चालानी कार्रवाई कर रहे थे। शराब के नशे में था ट्रक ड्राइवर इंदौर जोन-1 के डीसीपी कृष्णा लालचंदानी ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में था। उसने कालानी नगर में लोगों को टक्कर मारी। उसके बाद वहां से लोगों को घसीटते हुए लेकर आया। ज्यादा नशे में होने के कारण ड्राइवर ट्रक पर कंट्रोल नहीं कर पाया। यहां दो लोगों की मौत हुई है। तीन से चार लोग घायल हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। डीसीपी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। जिसे मल्हारगंज थाने ले गए। उसका मेडिकल कराया जा रहा है। ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने कहा- सिटी में ट्रक की एंट्री बड़ी चूक है विधायक मालिनी गौड़ और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से बात कर घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद विधायक मालिनी गौड़ गीतांजलि हॉस्पिटल भी पहुंची, जहां उन्होंने घायलों से बात की है। विधायक मालिनी गौड़ ने कहा कि बहुत ही दुखद दुर्घटना घटना हुई है। ट्रक वाला पीया हुआ था या ब्रेक फेल हुआ है। अभी कुछ भी पता नहीं है। जिनकी मौत हुई हैं, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं। ट्रकों को सिटी में घुसने की अनुमति नहीं है। पता नहीं कैसे यह अंदर आ गया। इस तरह की आगे एंट्री न हो। इसका पुलिस प्रशासन को ध्यान रखना होगा। ट्रक की एंट्री में चूक हुई है। बांठिया हॉस्पिटल में भी लाए गए घायल बताया जा रहा है कि बांठिया हॉस्पिटल में 5 घायलों को लाया गया था। यहां से तीन गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया है। विधायक रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला भी घायलों से मिलने पहुंचे। संभागायुक्त सुदाम खाड़े भी बांठिया हॉस्पिटल पहुंचे हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0