इटावा में पुलिस ने अंतर्जनपदीय टप्पेबाजी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। आरोपी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों में टप्पेबाजी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। दो दिन पूर्व शहर में हुई घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र 48 घंटे में आरोपी को धर दबोचा। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तारी इटावा के ग्वालियर रोड स्थित धूमनपुरा पुलिया के पास से एसओजी और थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई। गिरफ्तार आरोपी आनंद बहेलिया मैनपुरी जिले का रहने वाला है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर बस और ऑटो में सफर करने वाले आम नागरिकों से कीमती आभूषण व नकदी की चोरी करता था। पुलिस को उसके पास से लगभग 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी विकास दोहरे, गोपाल उर्फ रामगोपाल, सचिन बहेलिया सहित अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इटावा, औरैया, जौनपुर, वाराणसी, सागर, दमोह और भिंड जैसे जिलों में टप्पेबाजी करता था। आरोपी द्वारा घटनाओं को अंजाम देने से पहले लोगों की रेकी की जाती थी। टप्पेबाज गिरोह आमतौर पर भीड़भाड़ वाले इलाकों और वाहनों में सवार हो कर वारदातों को अंजाम देता था। घटना की जानकारी वादी प्रवीन कुमार द्वारा थाना कोतवाली में दी गई थी, जिसमें बताया गया कि ऑटो से सफर करते समय उनकी बहनों के बैग से किसी अज्ञात व्यक्ति ने कीमती आभूषण चोरी कर लिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया, जिसने सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई की।
बरामद आभूषणों में दो सोने की चेन, पांच अंगूठियां, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, कर्धनी, बिछिया, चम्मच सहित कुल 18 प्रकार के आभूषण शामिल हैं। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह पहले भी मध्य प्रदेश की जेल जा चुका है और उसके साथियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने 20 हजार रुपये की नगद पुरस्कार की घोषणा की है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।