इटावा में ईंट से कूचकर ग्रामीण की हत्या:4 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, घर में मिला था खून से लथपथ शव

Sep 26, 2025 - 00:00
 0
इटावा में ईंट से कूचकर ग्रामीण की हत्या:4 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, घर में मिला था खून से लथपथ शव
इटावा में जसवंतनगर थाना क्षेत्र के मजरा वीरमपुर में गुरुवार सुबह प्रदीप कुमार (42) का खून से लथपथ शव घर में पड़ा मिला था। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने मामूली कहासुनी के चलते ईंट से हमला करके प्रदीप को मार डाला था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे राशन डीलर नरोत्तम सिंह ने सबसे पहले प्रदीप का शव देखा। प्रदीप के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया गया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। नरोत्तम सिंह ने इसकी जानकारी ग्रामीणों और तुरंत पुलिस को दी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रदीप अविवाहित थे और अकेले ही गांव में रहते थे। उनके बड़े भाई राजाराम (47) और राजवीर (45) तथा मां सावित्री देवी फरीदाबाद (दिल्ली एनसीआर) के बल्लभगढ़ क्षेत्र में रहते हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी। परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने घटना के अनावरण के निर्देश दिए। जिसके बाद सीओ जसवंतनगर आयुषी सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने चार घंटे के अंदर हत्यारोपी पप्पी उर्फ देवेंद्र पुत्र रामदास निवासी ग्राम हनुमंतखेड़ा, थाना जसवंतनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल की और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली गई। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को मुख्य कारण माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0