इटावा में किराना दुकान में चोरी:सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, 50 हजार रुपए ले गए

Oct 12, 2025 - 00:00
 0
इटावा में किराना दुकान में चोरी:सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, 50 हजार रुपए ले गए
इटावा में शहर के साबितगंज इलाके में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया। एक किराना दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे युवक ने मौका मिलते ही काउंटर के पास रखी गुल्लक से 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के मुताबिक साबितगंज निवासी राजीव कुमार जैन की किराना की दुकान है। नौ अक्टूबर की दोपहर लगभग 1 बजकर 5 मिनट पर एक अज्ञात युवक दुकान में दाखिल हुआ। वह पहले कुछ सामान देखने का बहाना करता रहा और फिर मौका पाकर काउंटर के पास रखी गुल्लक को खोलकर उसमें रखे रुपये निकाल लिए। चोरी करने के बाद वह बड़ी चालाकी से दुकान से बाहर निकल गया। शाम को जब राजीव कुमार ने रोजाना की तरह हिसाब-किताब देखा तो गुल्लक में रखे रुपये गायब मिले। शक होने पर उन्होंने दुकान का सीसीटीवी फुटेज देखा तो चोरी की पूरी वारदात कैमरे में दर्ज मिली। फुटेज में युवक का चेहरा स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी और आरोपी की गिरफ्तारी व रकम की बरामदगी की मांग की है। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दुकानदार राजीव कुमार ने कहा, विश्वास नहीं हो रहा कि दिनदहाड़े कोई इस तरह चोरी कर सकता है। हम चाहते हैं कि आरोपी जल्द पकड़ा जाए ताकि अन्य दुकानदारों में भी सुरक्षा का भरोसा कायम हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0