इटावा में पुलिस ने चेन स्नैचिंग के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 2 किलोग्राम अवैध गांजा और 4 ग्राम सोने का गोला बरामद हुआ है। घटना दो दिन पहले दोपहर 1:10 बजे की है। सौम्या द्विवेदी अपने घर बरही टोला लौट रही थीं। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास किया। चेन में लगा लॉकेट छीनकर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने बीती रात करीब 2 बजे धूमनपुरा पुलिया के पास एक मंदिर के समीप से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शिवम वाल्मिकी उर्फ अनमोल के रूप में हुई है। वह पंसारी टोला का रहने वाला है। पूछताछ में उसने लॉकेट छीनने की बात स्वीकार की। उसने लॉकेट को गलाकर सोने का गोला बना लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी बेचन कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी नागेन्द्र चौधरी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह, पुराना शहर चौकी प्रभारी काशिफ हनीफ समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थीं।