इटावा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:ट्रैक पर शव मिला, परिजन बोले-सुबह दातून तोड़ने निकला था

Nov 3, 2025 - 15:00
 0
इटावा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:ट्रैक पर शव मिला, परिजन बोले-सुबह दातून तोड़ने निकला था
इटावा भरथना क्षेत्र के कुंवरा गांव में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। दातून तोड़ने निकले एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर भरथना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, संदीप पुत्र स्व. महेंद्र सिंह बाथम (23) निवासी कुंवरा भरथना सोमवार तड़के सुबह करीब 5 बजे घर से दातून तोड़ने निकला था। बताया जा रहा है कि युवक का मानसिक संतुलन कुछ समय से ठीक नहीं था। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान घर से करीब 700 मीटर दूर डीएफसी रेलवे लाइन पर संदीप का शव पड़ा मिला। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, युवक दातून तोड़ने के दौरान रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी समय दोनों दिशाओं से ट्रेन आने पर वह संभल नहीं सका और एक ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पर भरथना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के रिश्ते में बाबा एवं ग्राम प्रधान अनीता के पति शंकर सविता ने दी। संदीप अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था। परिवार में मां निर्मला देवी और बड़ा भाई मुनीश कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के बड़े भाई ने जानकारी देते हुए बताया है कि गांव के एक व्यक्ति के द्वारा घर पर जानकारी दी गई कि तुम्हारा छोटा भाई कहां है, उसी की सूचना पर जब रेलवे ट्रैक पर पहुंचे तो देखा उसका सब रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था काफी दिनों से वह बीमार चल रहा था और उसको पीलिया भी हो गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0