इटावा में रविवार देर शाम कुछ ही घंटों के फर्क में दो अलग-अलग सड़क हादसों ने पाँच लोगों की जिंदगी लील ली, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौतों की इन दोहरी घटनाओं ने पूरे इलाके में कोहराम मचा दिया। पहला हादसा : पशु मेले के पास कार-बाइक की भिड़ंत, दंपति और 9 वर्षीय बेटा नहीं बच पाए चौबिया थाना क्षेत्र के बरालोकपुर पशु मेला के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को भीषण टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे करीब 10 फीट नीचे खड्ड में जा गिरे। बाइक पर सवार दंपति और उनका नौ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया, फिर हालत नाजुक होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही तीनों ने दम तोड़ दिया। मृतक — परिवार सुबह फर्रुखाबाद के गजियापुर ससुराल में बीमार साले को देखकर वापस लौट रहा था। तीनों की एक साथ मौत की खबर ने मोहब्बतपुर गांव में मातम फैला दिया। 12 साल की बेटी प्रिया का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि राजू मेहनत-मजदूरी और पंचर की दुकान से घर चलाता था, पहले ही बीमारी से उसके तीन भाई गुजर चुके हैं। अब पूरा परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है। कार सवार तीन लोग भी घायल हुए— पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दूसरा हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत इसी शाम दूसरा हादसा पछायगांव थाना क्षेत्र के उदी-भांवर गांव के पास हुआ। पाँच दोस्त उदी से दो बाइकों पर अपने घर फिरोजाबाद लौट रहे थे।ओवरटेक करने के दौरान एक बाइक फिसल गई और बाइक सवार जीतू राजपूत (27) और मोहित (18) सड़क पर गिर पड़े। पीछे से आ रहे गिट्टी से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल दिया।दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर चल रहे उनके तीन साथी बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। पोस्टमार्टम आज दोपहर, पुलिस ने की जांच तेज दोनों हादसों में मृत पाँच लोगों के शव रात में ही मोर्चरी भेज दिए गए।सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।