इटावा की सहसो पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिजली पोल से तार चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। महज 12 घंटे के भीतर पुलिस ने चार आरोपियों को चोरी के माल और हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। सोमवार दोपहर पुलिस लाइन में एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पूरे मामले का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि हनुमंतपुरा विद्युत उपकेंद्र के 11 केवी फीडर सिंडोस की लाइन के चार पोल क्षतिग्रस्त कर अज्ञात चोर करीब 600 मीटर लंबा बिजली का तार उखाड़ ले गए थे। चोरी की यह वारदात क्वारी नदी के पास हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहसो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और हनुमंतपुरा बिजली घर के पास से चार आरोपियों को लोडर समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपि फिरोजाबाद रसूलाबाद थाना क्षेत्र के बंटू उर्फ बंटी, गोपाल, कायौत निवासी श्याम राठौर तथा नारखी थाना क्षेत्र के मुईउदीनपुर निवासी आकाश प्रजापति शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कटर, एक जोड़ी रबड़ के गिलास, रस्सी, प्लास्टिक बोरी, तीन बंडल बिजली तार, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और चोरी में इस्तेमाल लोडर बरामद किया। बरामद माल की कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी पेशेवर तार चोर हैं और पहले भी इसी तरह के मामलों में जेल जा चुके हैं। यह गिरोह बिजली तार काटने और चोरी करने में स्पेशलिस्ट है। यह तार कहां और किसे बेचा जाता है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।