इटावा में सर्विस रोड पर मिला महिला का शव:मोबाइल से हुई पहचान, पुलिस जांच में जुटी

Nov 30, 2025 - 09:00
 0
इटावा में सर्विस रोड पर मिला महिला का शव:मोबाइल से हुई पहचान, पुलिस जांच में जुटी
इटावा के जसवंतनगर कस्बे में धौलपुर खेड़ा स्थित सर्विस रोड पर एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। मृतका के पास मिले मोबाइल फोन पर एक कॉल आने के बाद महिला की पहचान हो सकी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम दीपक निवासी दोनदुआ गोपालपुर बताया। दीपक ने पुलिस को जानकारी दी कि मृतका उसकी मौसी थी, जो मध्य प्रदेश के भिंड जिले के ग्राम सैनी की रहने वाली थी। वह गुरुग्राम में एक कंपनी में कार्यरत थी और किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने घर आ रही थी। दीपक के अनुसार, उसकी मौसी गुरुग्राम के सेक्टर 37 से रात करीब 9 बजे बस में बैठकर निकली थीं। हालांकि, रास्ते में उनके साथ क्या हुआ, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर उपनिरीक्षक आशीष कुमार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने बताया कि मृत्यु के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0