इम्पैक्ट फीचर:शौर्य सर्वपूज्यते, राष्ट्रमेव जयते! पृथ्वीराज चौहान की अमर गाथा को नमन

May 28, 2025 - 00:00
 0
इम्पैक्ट फीचर:शौर्य सर्वपूज्यते, राष्ट्रमेव जयते! पृथ्वीराज चौहान की अमर गाथा को नमन
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन गर्व के साथ एक ऐतिहासिक महागाथा चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान प्रस्तुत कर रहा है। जिसका प्रसारण 4 जून से शाम 7:30 बजे शुरू हो रहा है। यह केवल युद्ध की कहानी नहीं, बल्कि एक ऐसे युवा सम्राट की प्रेरणादायक यात्रा है, जिसकी मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा ने इतिहास को आकार दिया। कम उम्र में ही राजगद्दी पर विराजमान होकर पृथ्वीराज चौहान ने इतिहास के सबसे भीषण आक्रमणकारियों में से एक मोहम्मद गौरी को चुनौती दी। उन्होंने केवल तलवार और ढाल से नहीं, बल्कि कर्तव्य, सम्मान और मातृभूमि के प्रति निःस्वार्थ प्रेम से प्रेरित होकर युद्ध लड़ा। उनका प्रत्येक निर्णय, प्रत्येक कदम एक ऐसे नेता की पहचान था, जिसने अपनी जान से ऊपर देश को रखा। पृथ्वीराज की खासियत सिर्फ उनके रणकौशल तक सीमित नहीं थी। उनके भीतर करुणा थी, नैतिक साहस था और एक सभ्यता की आत्मा को बचाने का जज्बा था। वह केवल एक शासक नहीं थे, बल्कि भारत की आत्मा के प्रतीक थे। चंद बरदाई की भूमिका में आशुतोष राणा नजर आएंगे इस सीरीज में चंद बरदाई की भूमिका निभा रहे हैं जाने-माने अभिनेता आशुतोष राणा, जो पृथ्वीराज के सबसे करीबी मित्र और विश्वासपात्र थे। अपने किरदार के बारे में बोलते हुए आशुतोष राणा ने कहा, “पृथ्वीराज एक सच्चे सम्राट थे, जिनके लिए सच्चा प्रेम उनके लोग और उनका देश था। अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए उन्होंने सदैव यह जाना कि क्या सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने हमेशा भारत का गौरव अपने कंधों पर उठाया और हर उस व्यक्ति को चुनौती दी जो भारत पर आक्रमण करने आया। युवा राजा होते हुए भी वे सदैव रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाते थे और शत्रु की ताकत और कमजोरी को भलीभांति समझते थे। अगर आज का युवा देश सेवा के लिए प्रेरणा लेना चाहता है, तो उसे भारत के सबसे महान बाल सम्राट पृथ्वीराज चौहान जैसा बनना चाहिए। वह इस बात की कालातीत याद दिलाते हैं कि महानता आग में तपती है और बलिदान में जीती जाती है।” यह सीरीज सोनी टीवी और सोनीलिव दोनों पर आएगी चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक ऐतिहासिक ड्रामा से कहीं अधिक है। यह भारत के उस महान सम्राट को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने यह साबित किया कि एक सच्चा नेता वही होता है जो राष्ट्र को अपने जीवन से भी ऊपर रखता है। बता दें कि यह ऐतिहासिक महागाथा, 4 जून से, सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर आएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0