इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस अरुण कुमार ने ली शपथ:84 हुई न्यायाधीशों की संख्या, अभी भी 76 पद खाली

Sep 3, 2025 - 15:00
 0
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस अरुण कुमार ने ली शपथ:84 हुई न्यायाधीशों की संख्या, अभी भी 76 पद खाली
इलाहाबाद हाईकोर्ट में नवनियुक्त न्यायमूर्ति अरुण कुमार ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरुण भंसाली के न्याय कक्ष में शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद प्रधान पीठ में न्यायिक कार्य सुबह 10:45 बजे से प्रारंभ हुआ। इस नियुक्ति के साथ इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधान पीठ प्रयागराज में न्यायाधीशों की संख्या 65 हो गई है। लखनऊ खंडपीठ में 19 न्यायाधीश कार्यरत हैं। कुल मिलाकर हाईकोर्ट में अब 84 न्यायाधीश हैं। एशिया के सबसे बड़े हाईकोर्ट में कुल 160 न्यायाधीशों के पद स्वीकृत हैं। 76 पद अभी भी रिक्त हैं। इस कारण न्यायिक कार्यवाही पर दबाव है और मुकदमों की संख्या बढ़ रही है। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने दो दिन पहले 26 नए नामों का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। सरकार की मंजूरी मिलने पर न्यायाधीशों की संख्या बढ़ेगी। इससे मामलों के निस्तारण की गति तेज होगी। जस्टिस अरुण कुमार की नियुक्ति का प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 20 महीने पहले भेजा था। केंद्र सरकार की मंजूरी अब मिली है। पहले भी कई नियुक्तियों में महीनों का विलंब हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0