इलेक्ट्रिक ऑटो से गिरकर छात्रा की मौत:संत कबीर नगर में हादसा, बखिरा थाना क्षेत्र की थी छात्रा

Dec 17, 2025 - 16:00
 0
इलेक्ट्रिक ऑटो से गिरकर छात्रा की मौत:संत कबीर नगर में हादसा, बखिरा थाना क्षेत्र की थी छात्रा
संत कबीर नगर के बखिरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक इलेक्ट्रिक ऑटो से गिरने के बाद 15 वर्षीय छात्रा गुलनाज की मौत हो गई। यह घटना बीएमसीटी मार्ग रमवापुर में हुई। गुलनाज चमनगंज चौराहे से इलेक्ट्रिक ऑटो में बैठकर विद्यालय जा रही थी। रमवापुर पहुंचते ही अचानक ऑटो का दरवाजा खुल गया, जिससे वह नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर और नाक से खून बहने लगा। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से गुलनाज को एंबुलेंस से सीएचसी मेंहदावल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान ग्राम किठिउरी निवासी अहमद अली की पुत्री गुलनाज के रूप में हुई है। वह आदर्श इंटर कॉलेज कुसुरु खुर्द में नौवीं कक्षा की होनहार छात्रा थी। गुलनाज अपनी दो बहनों में सबसे बड़ी थी और उसके तीन बड़े भाई हैं। परिजनों एवं साथी छात्राओं का रो- रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण एवं विद्यालय के अध्यापकों ने ऐसे अनहोनी घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए आंखे नम हो गई। सभी परिवार जनों को ढाढस बढाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0