ई-रिक्शा पलटने से मां की मौत, पुत्र घायल:कानपुर देहात में बेटे का इलाज कराकर घर लौट रही थी महिला

Nov 3, 2025 - 18:00
 0
ई-रिक्शा पलटने से मां की मौत, पुत्र घायल:कानपुर देहात में बेटे का इलाज कराकर घर लौट रही थी महिला
पुखरायां के किसान सेवा आश्रम के निकट ई-रिक्शा पलटने से मां बेटा घायल हो गए । राहगीरों की मदद से मां-बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला 4 बजे के करीब मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान मूसानगर थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी 32 वर्षीय रीता के रूप में हुई है। उनके पति उदयदीप ने बताया कि रीता अपने नौ वर्षीय बेटे अंश के इलाज के लिए सीएचसी पुखरायां गई थी। इलाज के बाद वे ई-रिक्शा से भोगनीपुर की ओर अपने घर लौट रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ. गोविंद प्रसाद ने रीता की जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। उदयदीप खेती का काम करते हैं। रीता के पुत्रों आयुष और अंश सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0