ई-रिक्शा में छूटा बैग मिला:श्रावस्ती यातायात पुलिस ने सीसीटीवी से ढूंढा, मालिक को लौटाया

Jun 3, 2025 - 15:00
 0
ई-रिक्शा में छूटा बैग मिला:श्रावस्ती यातायात पुलिस ने सीसीटीवी से ढूंढा, मालिक को लौटाया
श्रावस्ती में यातायात पुलिस ने एक व्यक्ति का छूटा हुआ बैग सीसीटीवी कैमरों की मदद से ढूंढकर उसके मालिक को लौटा दिया। दरअसल बीते 31 मई 2025 को भिनगा क्षेत्र के राजितराम यादव का बैग भंगहा बाजार में एक ई-रिक्शा में छूट गया था। यातायात प्रभारी मोहम्मद शमीम और उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जनपद में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मदद से ई-रिक्शा की पहचान की। पुलिस ने ई-रिक्शा चालक से संपर्क किया और बैग में रखा सारा सामान सुरक्षित बरामद कर लिया। फिर यह सामान राजितराम यादव को सौंप दिया गया। अपना सामान वापस पाकर राजितराम यादव ने श्रावस्ती यातायात पुलिस की सराहना की और उनका आभार जताया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0