ईंट भट्ठा ठेकेदार से 16 लाख की ठगी:मजदूर सप्लाई का झांसा देकर पैसे हड़पे, धमकी दी; एसपी से शिकायत

Jun 23, 2025 - 15:00
 0
ईंट भट्ठा ठेकेदार से 16 लाख की ठगी:मजदूर सप्लाई का झांसा देकर पैसे हड़पे, धमकी दी; एसपी से शिकायत
महोबा के महोबकंठ थाना क्षेत्र के ग्राम लौहार में ईंट भट्ठा ठेकेदार के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठेकेदार हृदेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है। हृदेश कुमार ने अक्टूबर 2024 में पांच लोगों को मजदूर उपलब्ध कराने के लिए 16 लाख रुपये दिए थे। धर्मेन्द्र, जुगलकिशोर, प्रेमचन्द्र, बालकिशुन और बद्रीप्रसाद ने मजदूर सप्लाई करने का वादा किया था। आरोपियों ने न मजदूर भेजे और न ही पैसे लौटाए। जब हृदेश ने पूछताछ की तो उन्होंने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान रामकिशुन पुत्र कालीचरन ने बीच-बचाव किया। मजदूरों की कमी से हृदेश का ईंट भट्ठा संचालन रुक गया है। इससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। क्षेत्र के अन्य ठेकेदारों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ठेकेदारों का कहना है कि ऐसी घटनाओं को रोकना आवश्यक है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0