उद्यमी विकास अभियान में 823 युवाओं को लाभ:3200 आवेदनों में से 1537 निरस्त, 862 आवेदन अभी बैंक स्तर पर लंबित

Aug 2, 2025 - 12:00
 0
उद्यमी विकास अभियान में 823 युवाओं को लाभ:3200 आवेदनों में से 1537 निरस्त, 862 आवेदन अभी बैंक स्तर पर लंबित
अम्बेडकरनगर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अब तक 3200 युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें से 2950 आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं। अब तक 823 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है। प्रदेश सरकार युवाओं के स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना चला रही है। यह योजना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 5 लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए 4 वर्ष तक बिना ब्याज के ऋण दिया जाता है। साथ ही परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान किया जाता है। सहायक प्रबंधक जिला उद्योग अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सी.एम. युवा योजना के अंतर्गत जिले में कुल 3200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 2950 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं। बैंकों द्वारा 862 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। इनमें से 823 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 1537 आवेदन बैंकों द्वारा निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं 862 आवेदन अभी भी बैंक स्तर पर लंबित हैं। शर्मा ने कहा कि सी.एम. युवा उद्यमी विकास अभियान मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0