ललितपुर के काशीराम आवास कॉलोनी में उधार सामान न देने पर एक महिला दुकानदार से मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। काशीराम कॉलोनी निवासी रेखा पत्नी पूरनलाल ने सदर कोतवाली पुलिस को बताया कि वह अपने घर के सामने किराने की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करती हैं। रेखा के अनुसार, मोहल्ले के अन्नी और अर्पित पुत्रगण जय वाल्मीकि अक्सर उनकी दुकान से उधार सामान लेते थे और पैसे नहीं चुकाते थे। 2 नवंबर को दोपहर करीब 2 बजे जब रेखा ने आरोपियों को उधार सामान देने से मना किया, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।