उन्नाव के घर में फटा गैस गीजर, दीवार ढही:सड़क पर उड़कर गिरी ईटें, दमकल की टीम ने पाया काबू

Nov 27, 2025 - 09:00
 0
उन्नाव के घर में फटा गैस गीजर, दीवार ढही:सड़क पर उड़कर गिरी ईटें, दमकल की टीम ने पाया काबू
उन्नाव के हसनगंज कस्बे में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक घर में गैस गीजर जोरदार धमाके के साथ फट गया। घटना आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के सामने स्थित मोहल्ले की है, जहां स्थानीय निवासी ज्ञानेंद्र सिंह के घर में यह विस्फोट हुआ। धमाका इतना तेज था कि पूरे इलाके में दहशत फैल गई और आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गई। पड़ोसियों का कहना है कि झटके से कई घरों की खिड़कियों के शीशे तक हिल गए। विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घर के एक कमरे की दीवार पूरी तरह ढह गई और मलबा सड़क तक बिखर गया। सूचना मिलते ही हसनगंज पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने एहतियातन आसपास का इलाका खाली कराया और घर की गहन जांच की, ताकि आग भड़कने की किसी भी संभावना को रोका जा सके। सबसे राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। घर के मालिक ज्ञानेंद्र सिंह और उनके परिजन उस समय घर के दूसरे हिस्से में मौजूद थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। हालांकि घर को भारी क्षति पहुंची है, जिसके कारण मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग गैस गीजर और अन्य गैस उपकरणों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए। अग्निशमन विभाग की प्राथमिक जांच में आशंका जताई गई है कि गीजर में गैस रिसाव या तकनीकी खराबी के चलते गैस जमा हो गई होगी और किसी चिंगारी के संपर्क में आने से धमाका हुआ। पुलिस और दमकल विभाग पूरे मामले की संयुक्त जांच में जुटे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0