उन्नाव में गुरुवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार जिले में 23 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा। यह बीते दिनों की तुलना में 2 से 3 डिग्री कम है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। हवाएं 23 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। शुक्लागंज, गंगाघाट, बीघापुर, बांगरमऊ और सफीपुर में बारिश हुई। कृषि विभाग ने बताया कि यह बारिश खरीफ सीजन की फसलों के लिए लाभदायक है। धान की रोपाई के लिए मौसम अनुकूल हो गया है। खेतों में नमी बढ़ने से फसलों की वृद्धि अच्छी होगी। किसानों को बार-बार सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। बारिश से कुछ समस्याएं भी सामने आईं। स्कूल और दफ्तर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ। शहर की संकरी गलियों में पानी भर गया। उन्नाव में गंगा का जलस्तर लगातार घट रहा है चेतावनी बिंदु से 1.5 मीटर दूर है। अब तक उन्नाव में बारिश 23एमएम हुई है पिछले साल की अपेक्षा इस बार जुलाई 15 जुलाई तक बारिश का अनुपात 50 प्रतिशत ही है आपदा प्रबंधन प्रभारी भवाने प्रसाद की माने तो आने वाले दो दिनों में भारी बारिश होने के आसार है।