उन्नाव में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर एसपी दीपक भूकर ने कड़ी कार्रवाई की है। पिछले 24 घंटों में सात पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। औरास थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर भुवन सिंह मौर्य को क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल रहने पर निलंबित कर दिया गया है। गंगाघाट कोतवाली के सिपाही आकाश तोमर को सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो के कारण लाइन हाजिर किया गया है। डीसीआरबी में तैनात इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह को औरास थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इंस्पेक्टर चंद्रकांत मिश्र को डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से तीन इंस्पेक्टर - अनुराग सिंह, ज्ञान प्रकाश तिवारी और अवनीश कुमार सिंह को अनावरण एवं विवेचना शाखा में स्थानांतरित किया गया है। इन्हें लंबित मामलों को समयबद्ध तरीके से निपटाने का दायित्व सौंपा गया है। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था सर्वोपरि है। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।