उन्नाव में 70 वर्षीय महिला की हत्या:पड़ोसी ने लात-घूंसों से किया हमला, मौके पर मौत

May 16, 2025 - 15:00
 0
उन्नाव में 70 वर्षीय महिला की हत्या:पड़ोसी ने लात-घूंसों से किया हमला, मौके पर मौत
उन्नाव के थाना दही क्षेत्र के झंझरी गांव में 70 वर्षीय फूलमती की हत्या कर दी गई। घटना गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि करीब 3 बजे की है। पड़ोसी युवक अनिल ने किसी बात को लेकर बुजुर्ग महिला से विवाद किया। इसके बाद उसने लात-घूंसों से हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमले में फूलमती घटनास्थल पर ही गिर पड़ीं। इससे उनकी मौत हो गई। मृतका अपने परिवार के साथ गांव में रहती थी। परिजनों ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई बार महिला से गाली-गलौज कर चुका था। वह मोहल्ले में अक्सर विवाद करता था। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थाना दही पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उन्नाव जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों ने आरोपी को कड़ी सजा देने और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0