उन्नाव में ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर:दवा लेने गई सास-बहू की मौत, बेटा गंभीर

Sep 21, 2025 - 21:00
 0
उन्नाव में ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर:दवा लेने गई सास-बहू की मौत, बेटा गंभीर
उन्नाव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार की सास-बहू की मौत हो गई। बेटा गंभीर रूप से घायल है। घटना रविवार शाम को अजगैन कोतवाली क्षेत्र के सधीरा गांव के पास हुई। माखी थाना क्षेत्र के मर्दनखेड़ा मजरा रुपऊ निवासी संदीप अपनी दादी फूला और मां शकुंतला को दवा दिलाने हसनगंज गया था। वापसी में सधीरा गांव के पास सामने से आ रहे ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पीआरवी पुलिस ने संदीप और उसकी मां को जिला अस्पताल भेजा। दादी फूला को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने फूला को मृत घोषित कर दिया। संदीप और शकुंतला को जिला अस्पताल से रेफर किया गया। निजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में शकुंतला की भी मौत हो गई। संदीप की हालत अभी नाजुक है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी ऑटो चालक की तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0