उन्नाव में चोरों ने लाखों के जेवर-नकदी उड़ाई:एक घर में चोरी, दूसरे में प्रयास; पुलिस जांच में जुटी

Dec 20, 2025 - 13:00
 0
उन्नाव में चोरों ने लाखों के जेवर-नकदी उड़ाई:एक घर में चोरी, दूसरे में प्रयास; पुलिस जांच में जुटी
उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह चोरी की सूचना से हड़कंप मच गया। डायल 112 पर मिली जानकारी के अनुसार, सिंगहा गांव निवासी विनीत पुत्र विजय सिंह के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। विनीत ने पुलिस को बताया कि रात में परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। सुबह उठने पर घर का सामान बिखरा मिला और अलमारी से करीब 22 तोला सोना, एक किलो चांदी तथा 50 हजार रुपये नकद गायब थे। इस घटना से परिवार में भय का माहौल है। वहीं, पड़ोस में रहने वाले शिवप्रताप सिंह पुत्र ब्रजमोहन के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया। शिवप्रताप सिंह ने बताया कि उनके घर के दरवाजे और ताले के साथ छेड़छाड़ के निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि चोरों ने वहां भी सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलते ही बीघापुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित परिवारों से पूछताछ कर चोरी से संबंधित जानकारी जुटाई और घर के अंदर व आसपास के हालात का बारीकी से जायजा लिया। पुलिस द्वारा फोरेंसिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, जिसमें यह भी देखा जा रहा है कि चोरी की घटना बाहरी चोरों द्वारा की गई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है और गांव में संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0