उन्नाव में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी:ड्राइवर की मौके पर मौत, साथी मजदूर घायल, मुआवजे की मांग

Aug 25, 2025 - 12:01
 0
उन्नाव में ट्रैक्टर-ट्राली पलटी:ड्राइवर की मौके पर मौत, साथी मजदूर घायल, मुआवजे की मांग
उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से चालक की मौत हो गई। हादसे में एक मजदूर घायल हो गया। मृतक की पहचान मोती नगर थाना फतेहपुर निवासी जुबेर अली (40) के रूप में हुई है। रविवार शाम को जुबेर अपने साथी बबलू के साथ खाली ट्रैक्टर-ट्राली लेकर लौट रहे थे। पेसारी टिकाना के पास अचानक ट्राली उछल गई। जुबेर ट्राली के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बबलू बाल-बाल बच गया। जुबेर के परिवार में पत्नी महनूर और चार बच्चे हैं। बड़ी बेटी मुस्कान (22), बेटा जैद अली (18), बेटी सकीना (16) और सबसे छोटा बेटा अल्तमस (12) हैं। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी। परिवार ने मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सोमवार को मोर्चरी पहुंचे परिजन काफी व्याकुल थे। जुबेर के भाई जुनैर अली भी इस घटना से बेहद दुखी हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0