उन्नाव में दंपति से लाखों की लूट का मामला:4 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर वारदात को दिया अंजाम

May 11, 2025 - 08:00
 0
उन्नाव में दंपति से लाखों की लूट का मामला:4 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर वारदात को दिया अंजाम
उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में बीते शुक्रवार रात एक दंपति के साथ लूट की वारदात हुई। रसूलपुर बकिया गांव के मजरा गंज निवासी बबलू रावत अपनी पत्नी ममता और छोटी बेटी के साथ बाइक से जा रहे थे। वे औरास थाना क्षेत्र के कबरोई गांव में चचेरे साले की बारात में शामिल होने जा रहे थे। बहरौली-जहानपुर गांव के समीप वन विभाग के जंगल के पास दो अपाचे बाइकों पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोका। तमंचा दिखाकर महिला के गले से सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमकी और बच्ची के गले से हार लूट ली गई। पीड़िता ममता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने स्वाट टीम, सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं। जांच में चारों नकाबपोश लुटेरों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं। पुलिस घटनास्थल के आसपास की कॉल डिटेल्स की जांच कर रही है। संभावित संदिग्धों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है कोतवाली प्रभारी संदीप शुक्ल के अनुसार जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0