उन्नाव में प्रेम प्रसंग में युवक ने लगाई आग:दो महीने तक चली जिंदगी की जंग, इलाज के दौरान मौत

Jul 4, 2025 - 15:00
 0
उन्नाव में प्रेम प्रसंग में युवक ने लगाई आग:दो महीने तक चली जिंदगी की जंग, इलाज के दौरान मौत
उन्नाव के थाना हसनगंज क्षेत्र के ग्राम जिलदासपुर निवासी हरिशंकर (25 वर्ष) पुत्र गजोधर की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। हरिशंकर को करीब दो महीने पूर्व टोनी बजरंग नामक युवक ने ज्वलन शील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया था। यह सनसनीखेज वारदात सोहरामऊ थाना क्षेत्र के गांव बाबा खेड़ा में अंजाम दी गई थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं पीड़ित परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि दो महीने पूर्व हरिशंकर को टोनी बजरंग ने अपने गांव बाबा खेड़ा बुलाया था। यहां पहले से ही टोनी ने घात लगाकर ज्वलन शील पदार्थ लेकर रखा था। आपसी बातचीत के दौरान विवाद हुआ और टोनी ने हरिशंकर पर ज्वलन शील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे हरिशंकर को परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सीएचसी हसनगंज में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि इस जघन्य कांड के पीछे प्रेम प्रसंग की पृष्ठभूमि है। टोनी बजरंग की बहन से हरिशंकर के बीच पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। परिवार को जब इसकी जानकारी हुई तो आपत्ति जताई गई। टोनी इस प्रेम संबंध का विरोध कर रहा था और इसी नाराजगी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। इलाज के दौरान हरिशंकर की हालत में कभी-कभार सुधार होता, लेकिन जख्म इतने गंभीर थे कि वह पूरी तरह ठीक नहीं हो सका। आखिरकार दो महीने की लंबी लड़ाई के बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी टोनी फरार चल रहा है। पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर देकर आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है। परिजनों का कहना है कि पहले भी इस प्रेम प्रसंग को लेकर धमकियां मिलती रही थीं लेकिन उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि मामला इतना गंभीर मोड़ ले लेगा। सोहरामऊ थाना प्रभारी शरद ने बताया मुक़दमा दर्ज कर लिया गया था पूरे मामले की जाँच पड़ताल की जा रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0