उन्नाव में बिजली संकट से 6 गांव परेशान:24 घंटे में सिर्फ 2-3 घंटे आपूर्ति, JE ने फोन बंद कर सोने की दी सलाह

Aug 19, 2025 - 15:00
 0
उन्नाव में बिजली संकट से 6 गांव परेशान:24 घंटे में सिर्फ 2-3 घंटे आपूर्ति, JE ने फोन बंद कर सोने की दी सलाह
उन्नाव में रऊ फीडर से जुड़े छह गांवों में बिजली आपूर्ति की स्थिति गंभीर है। पूरा निस्फपंसारी, पटियारा, भत्तावां, महावीर खेड़ा, रामसिंह खेड़ा और अकबरपुर दबौली के लगभग 25 हजार लोग तीन महीने से बिजली संकट झेल रहे हैं। ग्रामीणों को 24 घंटे में केवल 2-3 घंटे बिजली मिल पाती है। कई बार 48 घंटे तक अंधेरे में रहना पड़ता है। सोमवार की रात ग्रामीण माखी उपकेंद्र पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। जब उपकेंद्र कर्मचारी ने जेई को कॉल कराया, तो उन्होंने गेट में ताला लगाकर सोने की सलाह दी। समस्या का मूल कारण भट्टा थाना क्षेत्र से ओवरलोडिंग है। दो साल पहले पवई फीडर से नई लाइन बिछाई गई थी। लेकिन रेलवे क्रॉसिंग पर केबिल नहीं डाली गई। ग्रामीणों ने या तो पवई फीडर से कनेक्शन या काशीराम पावर हाउस से वैकल्पिक आपूर्ति की मांग की है। बिजली की कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। पीने के पानी का संकट भी है। ग्रामीण अमरीश, लवकुश, किशन और रामनरेश ने चेतावनी दी है कि समाधान न मिलने पर वे गांव छोड़ने को मजबूर होंगे। तीन महीने से की जा रही शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0