औरास थाना क्षेत्र के मुस्लियावां गांव में एक दुखद घटना सामने आई। यहां एक 16 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सोबरन के पुत्र पारुल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, पारुल मानसिक रूप से विक्षिप्त था। घटना रविवार की देर रात की है। जब परिजन धान की रोपाई के लिए खेतों में गए थे, तब पारुल ने घर के बरामदे में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। पारुल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी औरास भवन सिंह मौर्य ने बताया कि परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।