उन्नाव में युवक ने की आत्महत्या:परिजन शादी में गए थे, लौटने पर फंदे से लटका मिला शव

Dec 2, 2025 - 13:00
 0
उन्नाव में युवक ने की आत्महत्या:परिजन शादी में गए थे, लौटने पर फंदे से लटका मिला शव
उन्नाव के काशीराम कॉलोनी में मंगलवार को एक 28 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दिनेश (28) पुत्र कल्लू, निवासी 17/3 काशीराम कॉलोनी, उन्नाव के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य एक रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। दिनेश के परिजन उसकी भांजी की शादी के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। घर में केवल दिनेश ही मौजूद था। शाम को जब परिवार के सदस्य वापस लौटे, तो कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला। शंका होने पर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा तोड़ने पर दिनेश का शव फंदे से लटका मिला। यह देखकर परिजनों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की साजिश या जबरदस्ती की बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि युवक ने जिस कपड़े से फांसी लगाई थी, वह घर में ही मौजूद था और फंदा पंखे से बंधा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक दिनेश अपने चार भाइयों और छह बहनों में तीसरे नंबर का था। परिवार की आर्थिक स्थिति साधारण बताई जा रही है। दिनेश पेंटिंग का काम करता था और घरों व दुकानों की पुताई करके परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों के अनुसार, दिनेश पिछले कुछ दिनों से शांत रहने लगा था, लेकिन उसने अपनी किसी परेशानी के बारे में परिवार से कोई बात नहीं की थी। परिवार का कहना है कि भांजी की शादी को लेकर सभी रिश्तेदारों में उत्साह था और किसी अनहोनी की आशंका नहीं थी। लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले हुई इस घटना ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर अधिक स्पष्टता मिलेगी। परिवारजन घटना से पूरी तरह टूट चुके हैं और इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0