उन्नाव की गंगाघाट नगर पालिका की लापरवाही से वार्ड नंबर 10 और 14 के लोग परेशान हैं। अहमद नगर की टाट वाली गली में सड़क खुदाई के बाद से रास्ता बिगड़ा पड़ा है। नगर पालिका ने अभी तक दोबारा निर्माण की कोई पहल नहीं की है। कुछ दिन पहले मरम्मत के लिए सड़क खोदी गई थी। नगर पालिका ने काम पूरा होते ही सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था। लेकिन न तो सड़क बनी और न ही कोई अधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचा। बारिश के मौसम में कीचड़ और गड्ढों से लोगों को परेशानी हो रही है। दिन में धूल-पत्थर से दिक्कत होती है। रात में फिसलने का खतरा रहता है। कई बुजुर्ग और स्कूली बच्चे चोटिल हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने सभासद से कई बार शिकायत की। कोई सुनवाई नहीं हुई। बीती रात मोहल्ले के लोगों ने मिलकर ईंट, गिट्टी और मलबे से अस्थायी रास्ता बनाया। एहतिहात, अमन, साजिद और रेहमान समेत कई लोगों ने इस काम में मदद की। मोहल्लेवासियों का कहना है कि नगर पालिका खुदाई की मंजूरी तो देती है। लेकिन पुनर्निर्माण की जवाबदेही तय नहीं करती। स्थानीय लोगों की मांग है कि टाट वाली गली की सड़क का निर्माण तुरंत कराया जाए। जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। नगर पालिका के अफसर मौके पर आकर समस्या का समाधान करें। नगर पालिका गंगाघाट के ईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि ठेकेदार से जानकारी ली गयी है। बारिश के चलते कुछ समस्या थी, जल्द ही कार्य को पूरा कराया जाएगा।