उन्नाव में खेत में पानी लगाते समय सांप के काटने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय राजू, पुत्र स्वर्गीय सुरजू, निवासी बदल कटरी मजरा मॉलमऊ, थाना अचलगंज के रूप में हुई है। राजू अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। परिजनों ने बताया कि यह घटना कल दोपहर करीब 12 बजे हुई। राजू अपने खेत में पानी लगा रहे थे। खेत में एक गड्ढे से पानी बह रहा था, जिसे रोकने के लिए उन्होंने पैर से मिट्टी दबाने का प्रयास किया। इसी दौरान पीछे से एक जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। सांप के काटने के बाद परिजन राजू को तुरंत जिला अस्पताल उन्नाव ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। राजू विवाहित थे और उनकी पत्नी का नाम दुर्गा देवी है। उनके दो छोटे बच्चे, अंकुश और अनीश हैं। परिजनों के अनुसार, राजू परिवार के एकमात्र आय अर्जित करने वाले सदस्य थे। उनकी मृत्यु के बाद परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। परिजनों ने प्रशासन और सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि बच्चों का पालन-पोषण और परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।