उन्नाव में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने विशेष अभियान शुरू किया है। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर जिलेभर में स्कूली वाहनों की जांच की जा रही है। विभाग ने 82 स्कूल वाहनों के चालान काटे हैं। 41 वाहनों के खिलाफ थानों में एफआईआर दर्ज की गई है। 157 स्कूल वाहन अभी भी बिना फिटनेस और वैध कागजात के संचालित हो रहे हैं। एआरटीओ (प्रशासन) श्वेता वर्मा के अनुसार इन 157 स्कूली वाहनों को 15 जुलाई तक फिटनेस और कागजी औपचारिकताएं पूरी करने की अंतिम चेतावनी दी गई है। निर्धारित तिथि तक फिटनेस नहीं करवाने वाले वाहनों को सीज किया जाएगा। संचालकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा। जांच में कई वाहनों में ओवरलोडिंग, पुराने टायर, टूटी सीटें, खराब ब्रेक और प्रथम सुरक्षा उपकरणों का अभाव पाया गया है। कई वाहन बिना नंबर प्लेट, बीमा या प्रदूषण प्रमाणपत्र के मिले हैं। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि नियमों का पालन न करने वाले स्कूलों के प्रशासन पर भी कार्रवाई की जा सकती है। एआरटीओ ने माता-पिता और स्कूल प्रबंधन से सतर्क रहने और नियमों के अनुरूप न होने वाले वाहनों का प्रयोग न करने की अपील की है।