उरई को मिला अटल अमृत पार्क:1.23 करोड़ की लागत से बना पार्क, कैंटीन और ओपन जिम की सुविधा मिलेगी

May 26, 2025 - 00:00
 0
उरई को मिला अटल अमृत पार्क:1.23 करोड़ की लागत से बना पार्क, कैंटीन और ओपन जिम की सुविधा मिलेगी
जालौन के उरई शहर के लोगों को रविवार को एक खास तोहफा मिला, जब अटल अमृत पार्क का भव्य उद्घाटन किया गया। यह पार्क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर टाउन हॉल मैदान में 1.23 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। उरई विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार कराए गए इस पार्क को तीन चरणों में विकसित किया गया। पार्क के पहले फेज की शुरुआत वर्ष 2023 में तत्कालीन जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने की थी। इस चरण में पार्क में घूमने के लिए ट्रैक का निर्माण कराया गया। इसके बाद दूसरे चरण में आकर्षक गार्डन और रंग-बिरंगे फाउंटेन बनाए गए, जिससे यह पार्क न सिर्फ मनोरंजन का केंद्र बना, बल्कि शहर के सौंदर्य में भी चार चांद लग गए। देखें 6 खबरें... रविवार देर शाम को उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने फीता काटकर पार्क का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के शहरों और कस्बों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं दी जा रही हैं। अटल अमृत पार्क भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस पार्क में और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, जिससे आमजन को और ज्यादा लाभ मिल सके। पार्क में कैंटीन, बैठने की व्यवस्था, बच्चों के झूले और ओपन जिम जैसी सुविधाएं भी शुरू की जाएंगी। पार्क के निर्माण से उन लोगों को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें शहर में सुबह या शाम सैर के लिए कोई उपयुक्त स्थान नहीं मिल पाता था। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शहर के बीचों-बीच बना यह पार्क अब लोगों को खुली हवा में घूमने और समय बिताने का अवसर देगा। इससे खासकर बच्चों और बुजुर्गों को काफी लाभ मिलेगा। तीसरे चरण में कैंटीन का निर्माण कराया जा रहा है। अटल अमृत पार्क न केवल शहरवासियों के लिए सुकून भरी जगह बनेगा, बल्कि यह उरई की पहचान में भी एक नया अध्याय जोड़ेगा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जालौन ब्लाक प्रमुख रामराज निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0