जालौन के उरई में हाल ही में हुई कई घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इन घटनाओं में युवती का वीडियो बनाना, बस स्टैंड पर मारपीट के दौरान पीआरवी का घटनास्थल से गुजरना और बाइकों को जलाए जाने की घटनाएं शामिल हैं। जिलाधिकारी ने अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि-रा) संजय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। एडीएम को दो माह के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। जांच में स्थानीय स्तर पर मिले साक्ष्य, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और पुलिस-प्रशासन की भूमिका का विशेष ध्यान रखा जाएगा। डीएम ने कहा कि उपद्रवियों के कृत्यों और घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिशों की सच्चाई सामने लाना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में शांति और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि जांच से यह स्पष्ट होगा कि उपद्रवियों की मंशा क्या थी। साथ ही यह भी पता चलेगा कि कहीं सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश तो नहीं की गई। निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।