बरेली में अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने भास्कर मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने 18, 19 और 20 अगस्त को होने वाले दरगाह आला हजरत के उर्स में खुले में मीट पकाने का विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिस स्थान पर मीट पकाया जाता है, उसके आसपास रघुनाथ जी का मंदिर, ललिता मां का मंदिर और बांके बिहारी मंदिर स्थित है। इसके अलावा आसपास घनी हिंदू आबादी भी है। इससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। उन्होंने यह भी बताया कि 19 अगस्त को श्रीगंगा रानी शोभायात्रा भी निकलनी है। उनकी मांग है कि यात्रा के दौरान खुले में मीट न पकाया जाए, जिससे हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस न पहुंचे और आपसी सौहार्द बना रहे। इसके अलावा, नाथ नगरी के राजा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने विकास मल्होत्रा के नेतृत्व में एसएसपी को लिखित शिकायती पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग फेसबुक पर हिंदू धर्म की भावनाओं का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर दीपक मौर्य नाम के व्यक्ति द्वारा गणेश व पार्वती जी का अपमानजनक पोस्ट डाला गया है। समिति के सदस्यों ने कहा कि हिंदू धर्म के लोग देवी-देवताओं को मानते हैं और उनकी आस्था में विश्वास रखते हैं। शिकायत में यह भी बताया गया कि एक पोस्ट में कुछ लोगों को मनुवादी और आतंकी बताया गया है। इसमें लिखा है कि इनके कारण ही आरक्षण रुका हुआ है। छत्तीसगढ़ में 27 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ याचिका दायर करने वालों के नाम भी पोस्ट में शामिल किए गए हैं। नाथ नगरी के राजा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है जो फेसबुक पर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट डाल रहे हैं। शिकायत करने वालों में मुनीश कुमार, विकास मेहरोत्रा, विवेक आदि मौजूद थे।