ऊसर भूमि पर लहलहाएगी उद्योगों की फसल:धुरियापार में अंबानी, अडाणी करेंगे सैकड़ों करोड़ का निवेश

Nov 28, 2025 - 06:00
 0
ऊसर भूमि पर लहलहाएगी उद्योगों की फसल:धुरियापार में अंबानी, अडाणी करेंगे सैकड़ों करोड़ का निवेश
दशकों तक पिछड़ेपन का दंश झेलने को मजबूर रहा पूर्वांचल प्रगति की नई मिसाल कायम कर रहा है। योगी सरकार में बदले माहौल के बाद निवेशकों ने गोरखपुर को अपना पसंदीदा डेस्टिनेशन बना लिया है। कभी पिछड़े क्षेत्रों में शामिल धुरियापार की ऊसर भूमि पर अब उद्योगों की फसल लहलहाएगी। यहां अंबानी, अडाणी सहित अन्य उद्योगपति सैकड़ों करोड़ का निवेश करने जा रहे हें। मुकेश अंबानी का रिलायंस समूह कैंपा कोला ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक की बाटलिंग यूनिट लगाएगा जबकि अडाणी समह अंबुजा सीमेंट का प्लांट लगाने जा रहा है। अडाणी समूह को प्रथम चरण में 46.63 एकड़ जमीन आवंटित की जा चुकी है। रिलायंस समूह ने भी इसी क्षेत्र में 50 एकड़ जमीन पसंद की है। श्रेयश डिस्टिलरी एनर्जी लिमिटेड की ओर से धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप में 60.48 एकड़ जमीन आवंटित कराई गई है। रिलायंस की ओर से प्रथम चरा में लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा। ये तीनों निवेशक यहां 4500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेंगे और लगभग 7000 लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां एक अन्य बड़े निवेशक ने जमीन पसंद की है। गोरखपुर के जिस दक्षिणांचल को सबसे पिछड़ा क्षेत्र मान लिया गया था, अब वह आने वाले समय में विकास और नई औद्योगिक पहचान की आभा से चहक उठेगा। इसका आधार बनेगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे। लिंक एक्सप्रेसवे की शानदार रोड कनेक्टिविटी के चलते योगी सरकार दक्षिणांचल के धुरियापार में नए इंडस्ट्रियल टाउनशिप की परिकल्पना को साकार कर रही है। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) ने धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप को आकार देने की गति तेज कर दी है। मुख्यमंत्री इस टाउनशिप को ग्रेटर गीडा के रूप में देखना चाहते हैं। 6876 एकड़ में विकसित हो रहा औद्योगिक क्षेत्र धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप को 6876 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। यह औद्योगिक क्षेत्र 17 अधिसूचित ग्रामों में विस्तृत है। यह इंडस्ट्रियल टाउनशिप पूर्वांचल के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल लैंड बैंक वाली होगी। इस इंडस्ट्रियल टाउनशिप के पहले फेज में गीडा द्वारा 800 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर उसे इंडस्ट्री की डिमांड के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। गीडा की सीईओ अनुज मलिक के अनुसार इंडस्ट्रियल टाउनशिप के औद्योगिक सेक्टर एस-5 में दो बड़े निवेशकों को जमीन आवंटित कर दी गई है। अनुज मलिक बताती हैं कि मूर्त रूप में आने के बाद धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप धुरियापार समेत समूचे गोरखपुर दक्षिणांचल के लिए गेम चेंजर साबित होगी। धुरियापार की पहचान अति पिछड़े क्षेत्र के रूप में रही लेकिन आने वाले दिनों में इसकी ख्याति गोरखपुर के नए औद्योगिक क्षेत्र के गेटवे के रूप में होगी। औद्योगिक विकास के साथ ही यहां रोजगार की बहार भी बहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0