मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में शनिवार को सोनभद्र से वाराणसी जा रही एक निजी एंबुलेंस पर गिट्टी से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना छातो त्रिमुहानी के पास हुई। एंबुलेंस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान गिट्टी से लदा ट्रक पलट गया। मृतकों में सूरज बली खरवार (26 वर्ष), हीरावती देवी (25 वर्ष), मालती देवी (25 वर्ष) और रामू शामिल हैं। सूरज और हीरावती कन्हरा, थाना ओबरा के निवासी थे। मालती जुगैल कोठी, थाना जुगेल की रहने वाली थीं। पुलिस कर रही ट्रक चालक की तलाश घायलों को पहले अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस में एक गर्भवती महिला प्रसव के लिए जा रही थी। हादसे में मां-बेटी दोनों की मौत हो गई। गर्भवती के पति को वाराणसी रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही सीओ चुनार मंजरी राव, उप जिलाधिकारी और तहसीलदार अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।