जौनपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति 5.0' कार्यक्रम के तहत टीडी कॉलेज की एमएससी छात्रा आँचल स्वर्णकार ने एक दिन के लिए सदर तहसील की तहसीलदार का पद संभाला। जिला प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य बेटियों को सशक्त बनाना और उनके सपनों को साकार करने का मंच प्रदान करना है। तहसीलदार कार्यालय में पदभार संभालते ही आँचल ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने गंभीरता और परिपक्वता के साथ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उनके कार्य करने के तरीके ने उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया। इस अवसर पर आँचल स्वर्णकार ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए केवल एक दिन का नहीं, बल्कि उनके बड़े सपनों की पहली सीढ़ी है। उन्होंने अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल करने की बात कही। 'मिशन शक्ति 5.0' कार्यक्रम बेटियों को अवसर प्रदान कर उन्हें समाज में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करता है। आँचल का यह अनुभव अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है, जो सामाजिक बाधाओं को पार कर नई ऊंचाइयों को छूना चाहती हैं। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने तहसीलदार, कानूनगो, अमीन, क्षेत्रीय लेखपाल और अधिवक्ता। सौरभ कुमार ने कहा, आँचल जैसी बेटियां हमारे देश का भविष्य हैं। मिशन शक्ति 5.0 उन्हें वह मंच दे रहा है, जहां से वे अपने सपनों को साकार कर सकती हैं। उनकी यह टिप्पणी आँचल के साहस और मिशन शक्ति के प्रभाव को रेखांकित करती है।