एक दिन के लिए छात्रा रुमन बनी प्रधानाचार्या:छात्रों-शिक्षकों को दिए अनुशासन और स्वच्छता के संदेश

Sep 26, 2025 - 15:00
 0
एक दिन के लिए छात्रा रुमन बनी प्रधानाचार्या:छात्रों-शिक्षकों को दिए अनुशासन और स्वच्छता के संदेश
बस्ती में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बालिकाओं को नेतृत्व के अवसर प्रदान करने की पहल के अंतर्गत शुक्रवार को किसान सर्वोदय इंटर कॉलेज में छात्रा रुमन को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया। विद्यालय के वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ. मनोज सिंह ने उन्हें प्रशासनिक और शैक्षणिक जिम्मेदारियां सौंपते हुए अपनी कुर्सी पर बैठाया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्या का कार्यभार संभालने के बाद रुमन ने सबसे पहले विद्यालय की सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी कक्षाओं में अनुशासन और बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाए रखें। छात्रों को संबोधित करते हुए रुमन ने आगामी परीक्षाओं को देखते हुए मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। रुमन ने विद्यालय परिसर का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया। उन्होंने समस्त अनुचरों को निर्देश दिए कि विद्यालय में फैले कचरे का उचित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।इस पहल का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, निर्णय लेने की योग्यता और प्रशासनिक कार्यों के प्रति जागरूकता विकसित करना है। विद्यालय परिवार ने इसे मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिससे छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना मजबूत होगी। इस अवसर पर अजय राव, डॉ. राम हरीश मौर्य, नागेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, हरिलाल, राकेश कुमार, नीरज वर्मा, प्रदीप पाठक, प्रदीप वर्मा, वीरेन्द्र कुमार, बुशरा, राजेन्द्र यादव, रामनयन, जितेंद्र मौर्य और वी.के. चौधरी सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने रुमन को बधाई दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0