हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली और शाहाबाद क्षेत्र में बीती रात चोरों ने तीन बंद मकानों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात, नकदी और घरेलू सामान चुरा लिया। बक्सखेड़ा गांव में लखनऊ निवासी घनश्याम के बंद मकान से सोने-चांदी के जेवरात, पीतल के बर्तन और छत का पंखा तक चोर ले गए। उनके पिता नत्थू लाल को सुबह घर की जांच के दौरान चोरी का पता चला। इसी रात बिपिन के मकान में भी चोरी हुई। उनके घर से भी लाखों के जेवरात और कीमती बर्तन गायब हो गए। बेनीगंज पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। तीसरी वारदात बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में हुई। शाहाबाद विद्युत उपकेंद्र में तैनात लाइनमैन राजेश के घर से चोर सोने का हार, अंगूठियां, पायल, हथफूल, साड़ियां और 20 हजार रुपये नकद ले गए। राजेश उस समय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गए हुए थे। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एमपी सिंह के अनुसार तीनों घटनाओं की जांच चल रही है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।