भास्कर न्यूज | बलरामपुर शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भानु प्रकाश दीक्षित ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के उपाध्यक्ष दिलीप सोनी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुल 16 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। हेमा गुप्ता, एमएससी रसायनशास्त्र ने प्रथम स्थान पाया। दीपक सोनी, एमएससी रसायनशास्त्र को द्वितीय और राहुल गोलदार, एमए हिन्दी को तृतीय स्थान मिला। विजेताओं ने अपने विचारों में विषय की गंभीरता, समसामयिकता और लोकतंत्र पर इसके प्रभाव को तार्किक रूप से प्रस्तुत किया। जांच समिति और अतिथियों ने इसे सराहा। भानु प्रकाश दीक्षित ने कहा कि यह विषय युवाओं को राजनीतिक चेतना से जोड़ने का माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता की सराहना की। कहा कि छात्र केवल परीक्षा तक सीमित न रहें, नीति निर्माण की दिशा में भी सोचें। दिलीप सोनी ने कहा कि चुनाव प्रणाली में सुधार जरूरी है। एक राष्ट्र, एक चुनाव से लोकतंत्र में आमजन का विश्वास मजबूत होगा। इसे प्रशासनिक सुगमता की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि जानकारी और विचारशीलता से ही सक्षम नागरिक बनते हैं। प्राचार्य एनके. देवांगन ने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा का केंद्र ही नहीं, विचारों और राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का मंच भी है। उन्होंने भविष्य में ऐसी गतिविधियों को और विस्तार देने की बात कही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विजेता प्रतिभागी का सम्मान करते अतिथि और अन्य।