प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र में 3 जून को एक युवती पर उस समय जानलेवा हमला हुआ जब वह पोस्ट ऑफिस से लौट रही थी। ग्राम विछिया के पास पहले से घात लगाए बैठे एक युवक ने रास्ता रोका, गाली-गलौज की और फिर .32 बोर के तमंचे से गोली चला दी। गोली युवती के हाथ को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एफआईआर संख्या 250/2025 दर्ज की और IPC की धारा 352, 115(2), 109 और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नवाबगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने जांच को तेज़ी से आगे बढ़ाया। सर्विलांस ट्रैकिंग और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को 6 जून को रानीगंज मार्केट तिराहा, कानपुर-वाराणसी हाईवे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध .32 बोर की पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह पीड़िता से पहले से परिचित था और उससे विवाह करना चाहता था। लेकिन जब युवती ने रिश्ता तोड़ लिया और किसी अन्य से विवाह तय कर लिया, तो आरोपी ने बदले की भावना से उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस सनकी आशिक की करतूत ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि जब प्रेम जुनून में बदल जाए और उसे नकार दिया जाए, तो वह घातक रूप ले सकता है। सौभाग्य से युवती की जान बच गई और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी गिरफ्त में आ गया। लेकिन यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है।