बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को घर पर बेहोश होने के बाद मंगलवार 1 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी उनके दोस्त और लीगल एडवाइजर ललित बिंदल ने दी। न्यूज एजेंसी को ललित बिंदल ने बताया कि गोविंदा को आधी रात के करीब घर पर चक्कर आया और वे बेहोश हो गए। इसके बाद उन्हें जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया। गोविंदा की तबीयत को लेकर डॉक्टर फिलहाल जांच कर रहे हैं। बिंदल ने यह भी बताया कि गोविंदा ने मुझे फोन किया, तो मैं उन्हें तुरंत अस्पताल ले गया। जहां उन्हें दवा देने के बाद इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। बिंदल ने इंडिया टुडे से बताया कि सभी जांचें हो चुकी हैं। अब हम रिपोर्ट और न्यूरोलॉजिस्ट की सलाह का इंतजार कर रहे हैं। उनकी हालत अब स्थिर है। वहीं, बिंदल ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे प्रिय और सम्मानित दोस्त गोविंदा जी को डिसओरिएंटेशन और बेहोशी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।" पिछले साल गोविंदा के पैर में गोली लगी थी गोविंदा की सेहत की बात करें तो पिछले साल अक्टूबर में उनके पैर में गोली लगी थी। यह हादसा तब हुआ जब उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई। गोली पैर में लगने के बाद उन्हें तुरंत जुहू के क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें ICU में रखा और सर्जरी करके गोली निकाली। उस समय गोविंदा ने बताया था कि वह कोलकाता शो के लिए निकलने की तैयारी कर रहे थे, तभी सुबह करीब 5 बजे रिवॉल्वर गिर गई और चल पड़ी। हाल ही में गोविंदा एक्टर धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। उस वक्त वे पूरी तरह स्वस्थ नजर आए।