एक्ट्रेस काम्या पंजाबी पहुंची लखनऊ:'Me No Pause Me Play’ पर किया चर्चा , बोली - मेनोपॉज पर आधारित है फिल्म

Dec 1, 2025 - 03:00
 0
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी पहुंची लखनऊ:'Me No Pause Me Play’ पर किया चर्चा , बोली - मेनोपॉज पर आधारित है फिल्म
लखनऊ पहुंची एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपनी फिल्म ‘Me No Pause Me Play’ पर चर्चा किया। फिल्म 28 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म मेंकाम्या ने डॉली खन्ना के किरदार निभाया है। उन्होंने बताया कि फिल्म मेनोपॉज पर आधारित है जिससे हर महिला गुजरती है। लेकिन समाज में इसके बारे में सही जानकारी नहीं है। ऐसे में ये विषय फिल्म को बेहद खास बनाता है। मेनोपॉज के सिम्टम्स उन्होंने बताया कि फिल्म का मुख्य किरदार डॉली है जो उस उम्र से गुजर रही हैं, जहां मेनोपॉज की शुरुआत होती है। इस दौरान उन्हें एक रेयर कंडीशन हो जाती है। जिसके बाद चलने में दिक्कत, खाने-पीने में बदलाव, बाल झड़ना शुरू हो जाता है।कई प्रकार कि शारीरिक परेशानियां उसे घेर लेती है। हालत बिगड़ने पर डॉली अस्पताल में भर्ती हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि बाकी कि कहानी फिल्म देखकर दर्शकों को जानना चाहिए। फिल्म रेस्पॉन्स पर जताई खुशी एक्ट्रेस ने फिल्म को मिले रिस्पांस पर खुशी जताते हुए कहा अभी तक बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है । मैं छोटे पर्दों पर सालों से काम करती आ रही हूं। पहली बार बड़े पर्दे पर आ रही हूं, जो मैंने कभी सोचा भी नहीं था। ये तजुर्बा बेहद खास है। छोटे से लेकर बड़े पर्दे पर काम करना सबका अपना अलग मजा होता है सबकी अपनी ऑडियंस होती है और एक कलाकार के रूप में हमारी कोशिश है कि हर तरह की ऑडियंस तक पहुंच जाए। समाज के लिए महत्वपूर्ण विषय उन्होंने कहा इस मूवी का सब्जेक्ट बहुत अच्छा है । यह हर एक औरत की कहानी पर आधारित है जिसे हर मर्द को समझनी चाहिए। यह एक बहुत सेंसिटिव फेस है औरत की लाइफ का। मुझे ऐसा लगता है कि मेनोपॉज को लेकर हमारे देश में बात होनी चाहिए, घरों में बात होनी चाहिए और फैमिलीज को इस मुद्दे पर अपना सपोर्ट दिखाना चाहिए। मेनोपॉज के बारे में सामाजिक जागरूकता न होना अफसोसनाक है। 'कहानी दिल छू लेने वाली' काम्या पंजाबी इस विषय को पर्दे पर लाने को लेकर बेहद भावुक नजर आईं। उन्होंने कहा मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत समझती हूं कि मैं ऐसे टॉपिक को जनता के बीच लेकर आ पाई। क्योंकि हर एक फिल्म पैसे कमाने के लिए नहीं होती, कुछ होती हैं जो दिल को छू जाती हैं। मेरे लिए इसमें एक्टिंग करना एक चैलेंज था क्योंकि अभी तक मैंने एक स्ट्रांग और पॉवरफुल वूमेन का किरदार निभाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0