एटा में 35 साल के युवक की संदिग्ध मौत:भाई ने पत्नी-सौतेले बेटे पर लगाया हत्या का आरोप

Nov 12, 2025 - 10:00
 0
एटा में 35 साल के युवक की संदिग्ध मौत:भाई ने पत्नी-सौतेले बेटे पर लगाया हत्या का आरोप
एटा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के भगीपुर गांव में 35 वर्षीय सोनू पुत्र चंद्रपाल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने मौत के कारणों को लेकर अलग-अलग दावे किए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर उसे जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस का कहना है कि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो मौत के सही कारणों का खुलासा करेगी। मृतक के सौतेले बेटे आदी ने बताया कि उनके पिता शराब पीने के आदी थे। उन्होंने शराब के कारण अपना प्लॉट और जमीन बेच दी थी। आदी के अनुसार, पिता को पहले पीलिया हुआ, फिर पेट में पानी भर गया। उनका एटा, आगरा और अलीगढ़ में इलाज कराया गया, जहां अलीगढ़ में उनकी मौत हो गई। वहीं, मृतक के भाई देवकुमार ने हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा शक है कि उनके भाई की हत्या की गई है। देवकुमार ने बताया कि उनकी भाभी की पहले कहीं और शादी हुई थी और वह पिछले 18 वर्षों से उनके भाई के साथ रह रही थीं। देवकुमार के अनुसार, उन्हें भाई की मौत की जानकारी तब मिली जब शव को घर लाया गया। उन्होंने बताया कि जमीन-जायदाद को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। पत्नी जमीन बेचने और कहीं और जाने की जिद करती थी। भाई ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी और बेटे ने पहले भी उनके भाई के साथ मारपीट की थी, जिसकी एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। फिलहाल, पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0