एटा में न्यायालय के आदेश पर लगभग 4 करोड़ 14 लाख रुपए मूल्य का 95 किलोग्राम मादक पदार्थ नष्ट किया गया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह की उपस्थिति और ड्रग डिस्पोजल कमेटी की निगरानी में जिला अस्पताल परिसर में की गई। नष्ट किए गए मादक पदार्थों में गांजा, डायजापाम, चरस, अफीम, डोडा और अन्य नशीले पाउडर शामिल थे। ये सभी पदार्थ 25 अलग-अलग मुकदमों से संबंधित थे, जिन्हें विभिन्न थाना क्षेत्रों से जब्त किया गया था और जिनके संबंध में मुकदमे दर्ज किए गए थे। यह कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक, अलीगढ़ जोन, प्रभाकर चौधरी द्वारा चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत की गई। इस दौरान एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। नशीले पदार्थों को जिला अस्पताल में इंसीनरेटर के माध्यम से नष्ट किया गया। न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए, इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, डॉ. एस. चंद्रा (सीएमसी मेडिकल कॉलेज), छत्रपाल सिंह (डीसीआरबी प्रभारी) और शंभू नाथ सिंह (थाना प्रभारी कोतवाली नगर) सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।