एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के उड़ेरी गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। 42 वर्षीय निजामुद्दीन की करंट लगने से मौत हो गई। निजामुद्दीन पुत्र सुलेमान अपने घर पर टीन शेड के नीचे सो रहा था। मंगलवार की देर रात को वह किसी काम के लिए उठा। इसी दौरान पंखे का कटा हुआ तार पोल में लगा था, जिससे करंट प्रवाहित हो रहा था। निजामुद्दीन इसकी चपेट में आ गए। घटना के समय घर के अन्य सदस्य गहरी नींद में थे। पुलिस कर रही मामले की जांच सुबह परिजनों ने निजामुद्दीन को मृत अवस्था में पाया। घटना की सूचना मिलते ही अवागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के भाई जमील ने बताया कि उनके भाई की मौत करंट लगने से हुई है। परिवार में मातम का माहौल है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।