एटा के सकीट थाना क्षेत्र में एक किशोर की कथित पिटाई का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित किशोर हिमांशु (11), पुत्र राजेश, बुधवार को स्कूल से लौटते समय शौच के लिए खेत की ओर गया था। आरोप है कि इस दौरान उसने एक महिला को दो पुरुषों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद महिला ने किशोर पर गलत आरोप लगाए। महिला के परिजनों ने लाठी-डंडों से हिमांशु की पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल किशोर के परिजन न्याय की गुहार लगाने के लिए एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। हिमांशु की मां ओमश्री ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को खेत में देखने की बात को लेकर पीटा गया। उन्होंने कहा कि महिला ने उनके बेटे पर झूठा आरोप लगाया। ओमश्री का यह भी कहना है कि जब वह अपने बेटे को बचाने पहुंचीं तो उनके साथ भी मारपीट की गई। सकीट थाना प्रभारी विदेश राठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मारपीट से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायल किशोर का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच जारी है।